Google+

Passport office now in Indore and how to apply for passport

Posted by Labels: at

*इंदौर पासपोर्ट कार्यालय का शुभारम्भ फरवरी में*

नए साल की खुशखबर में से एक , आखिरकार इंदौर में पासपोर्ट कार्यालय फरवरी २०१७ के दूसरे सप्ताह से ,  शहर में होने वाले सार्क देशों के सम्मेलन से पहले इसका संचालन शुरू हो जाएगा। शहरवासियों व आसपास के जिले के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल के चक्कर नहीं काटना पड़ेंगे।

कहाँ पर बना है इंदौर में नया पासपोर्ट कार्यालय ?

*पहला पासपोर्ट उपकार्यालय इंदौर में स्कीम-140 स्थित आनंद वन हाइराइज़ बिल्डिंग में स्थित है,अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पहले , पीपल्याहाना तालाब वाली रोड पर …*

प्रदेश में पासपोर्ट विभाग का पहला उपकार्यालय इंदौर में खुल रहा है। इसके खुलने से बुरहानपुर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, सेंधवा और उज्जैन संभाग के लोगों को पासपोर्ट बनवाने में सहूलियत होगी।
इंदौर के आसपास स्थित १४  जिलों के नागरिको को भोपाल नहीं जाना  होगा |
रोजाना २०० से अधिक पासपोर्ट बन सकेंगे
पासपोर्ट में संशोधन और अन्य काम भी यहीं हो सकेंगे।
तत्काल पासपोर्ट मात्र २ दिन में और सामान्य पासपोर्ट मात्र ३ से ७ दिन में मिल जायेंगे
फरवरी के पहले सप्ताह में दफ्तर विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा।

क्या करना होगा पासपोर्ट बनवाने के लिए ?

सबसे पहले यदि आप भारतीय नागरिक हैं तो ये प्रमाणपत्र / दस्तावेज़  आपको पासपोर्ट बनवाने में मदद करेंगे :

१) आधार कार्ड
२) मतदाता परिचय पत्र
३) राशनकार्ड / बीपीएल कार्ड
४) ड्राइविंग लाइसेंस
५) डिग्री / मार्कशीट जिसमे जन्मतिथि हो

कैसे हफ्तेभर में बनेगा पासपोर्ट

1. यदि आधार, वोटर आईडी कार्ड और पैन कार्ड के अलावा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होने का एक एफिडेविट देते हैं, तो हम आपको पासपोर्ट जारी कर देंगे।
2. पुलिस वेरिफिकेशन बाद में होगा।
3. पासपोर्ट रिलेटेड सर्विसेस के लिए कोई पांच एवेलेबल डेट्स में किसी को भी अप्वाइंटमेंट के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं।
6 स्टेप में ऐसे होगा यह सब
स्टेप-1
– सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल की वेबसाइट http://passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink
पर जाकर खुद को रजिस्टर करें।

– इसके register now लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-2
– रजिस्टर करने के बाद आपको एक लॉगिन आईडी मिल जाएगी।
– आप खुद को पासपोर्स सेवा पोर्टल की वेबसाइट http://passportindia.gov.in/AppOnlineProject/welcomeLink पर लॉगिन कर सकते हैं।

स्टेप-3
– इसमें लॉगिन करने के बाद आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्स (Apply For Fresh Passport) या री इश्यू ऑफ पासपोर्ट (Re-issue of Passport) में से किसी लिंक को सिलेक्ट करना होगा।
स्टेप-4
– अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट पर क्लिक करने के आपके सामने कई सारे फॉर्म आएंगे, जिनमें आपकी जानकारी मांगी जाएगी।
– इन सभी फॉर्म को सही से भरें। ध्यान रहे कि फॉर्म भरने में गलती न हो, क्योंकि एक बार पासपोर्ट की प्रक्रिया रिजेक्ट होने पर दोबारा पासपोर्ट के लिए एप्लीकेशन देने में समय लगता है।

स्टेप-5
– ‘व्यू सेव्ड/सबमिटेड एप्लिकेशन्स’ (View Saved/Submitted Applications) स्क्रीन पर ‘पे एंड शेड्यूल अप्वाइंटमेंट’ (Pay and Schedule Appointment) लिंक पर क्लिक करें।
– अपना अप्वाइंटमेंट, यानी मिलने का समय बुक करें।
– फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी, जहां पर आपको पासपोर्ट बनवाने की राशि का पेमेंट करना होता है।

स्टेप-6
– सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद प्रिंट एप्लिकेशन रिसीप्ट लिंक पर क्लिक करके एप्लिकेशन को प्रिंट करें।
– इसमें आपका एप्लिकेशन रेफेरेंस नंबर और अप्वाइंटमेंट नंबर होता है।